26 January, 2014

टीईटी के लिए अब 3 फरवरी तक आवेदन : गलती सुधारने के लिए भी तीन दिन का मौका

लखनऊ शासन (एसएनबी) ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन में हुई गलतियों को सुधारने के लिए तीन दिनों का समय देने का निर्णय लिया है | पूर्व में जारी हुए टीईटी के शासनादेश में २५ जनवरी को संशोधन किया गया है | शासन के नए आदेश के अनुसार दस लाख से अधिक ऑनलाइन आवेदन होने के बाद भी | शासन ने आवेदको को पंजीकरण के लिए दो दिन का मोका और दिया है. | इस दौरान आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को तीन फरवरी की शाम तक फार्म पूरा करना होगा। ऑन लाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 3 फरवरी को पूरी होने के बाद सभी अभ्यर्थियों को फार्म में कमियां दूर करने के लिए अगले तीन दिनों तक सर्वर खुला रहेगा। अभ्यर्थी इस दौरान अपने ऑन लाइन आवेदन की कमियों को दूर कर सकेंगे। पहले के शासनादेश में पंजीकरण की प्रक्रिया खत्म होंने के बाद भी संशोधन के लिए समय दिया गया था। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 22 व 23 फरवरी को प्रस्तावित है। उल्लेखनीय है कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने प्रस्ताव भेज कर शासन से इस दिशा में अनुमति मांगी थी। शासन के उप सचिव अशोक कुमार ने 25 जनवरी को जारी शासनादेश में संशोधनों को मंजूरी दे दी है। 27 मार्च को घोषित होगा और 29 अप्रैल को सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) सफल अभ्यर्थियों को अंकपत्र व प्रमाणपत्र देंगे। परीक्षा 22 व 23 फरवरी को प्रस्तावित परिणाम 27 मार्च को

टीईटी के लिए अब 3 फरवरी तक आवेदन : गलती सुधारने के लिए भी तीन दिन का मौका Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: