06 January, 2014

अध्यापक पात्रता परीक्षा में नहीं पूछा जायेगा निबंध का सवाल

इलाहाबाद: अध्यापक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को इस बार भाषा प्रश्नपत्र में पूछे जाने वाले निबन्ध से नहीं जूझना पड़ेगा। भाषा के प्रश्नपत्र का सरलीकरण करते हुए अब निबन्ध के स्थान पर बहुविकल्पीय प्रश्नपत्र पूछे जायेंगे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्रीमती नीना श्रीवास्तव ने बताया कि 60 अंक के निबन्ध के स्थान पर इतने ही अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल किये जायेंगे। फरवरी महीने में आयोजित होने वाली टीईटी परीक्षा  के लिए ऑनलाइन आवेदन सात जनवरी से शुरू होकर 21 जनवरी तक चलेगा। अभ्यर्थी 28 जनवरी तक फार्म को पूरित कर जमा कर सकेंगे। 22 व 23 फरवरी को आयोजित होने वाली टीईटी परीक्षा में कुछ बदलाव किया गया है। प्राथमिक स्तर भाषा एवं उच्च प्राथमिक स्तर भाषा के प्रश्नपत्र में निबन्ध का सवाल नहीं आयेगा। गौरतलब है कि जून-2013 में आयोजित टीईटी परीक्षा में दोनों ही प्रश्नपत्रों में 90 अंक का बहुविकल्पीय प्रश्न एवं 60 अंक का निबन्ध पूछा गया था। इस बार निबन्ध को खत्म करते हुए 60 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न का समावेश किया गया है। निबन्ध के चलते टीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को काफी परेशानी हुई थी। इसी को देखते हुए इस बार निबन्ध के प्रश्नपत्र को हटा दिया गया। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में पिछली परीक्षा की तरह 150 अंक के बहुविकल्पीय सवाल पूछे जायेंगे। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए 90 अंक(60 फ़ीसदी) पाना जरूरी होगा।

अध्यापक पात्रता परीक्षा में नहीं पूछा जायेगा निबंध का सवाल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: