07 February, 2014

बीटीसी प्रशिक्षण 2013 के लिए अंतिम चयन सूची की कट ऑफ जारी कर दी

लखनऊ (डीएनएन ) सचिव नियामक प्राधिकारी अलाहाबाद ने लम्बी प्रतीक्षा के बाद बुद्धवार को देर रात बीटीसी प्रशिक्षण 2013 के लिए अंतिम चयन सूची की कट ऑफ जारी कर दी  है | अभ्यर्थी गुरुवार से विभागीय वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि डालकर कटऑफ लिस्ट में अपना नाम देखने के साथ ही प्रिंट भी निकाल सकेंगे। इन अभ्यर्थियो को एनआईएस लखनऊ की ओर से एक विशेष कोड आबंटित किया गया है | उन्हें विकल्प भरने से पहले जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) से विशेष कोड प्राप्त करना होगा। इसके लिए उन्हें ऑनलाइन निकाला गया प्रिंट ले जाना होगा।  सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है इस आदेश के  अनुसार अभ्यर्थियो को 10  फरवरी से 17  फरवरी शाम आठ बजे तक दस जनपदो में अपना विक्लप भरना होगा | विक्लप न देने वाले अभ्यर्थियो को प्रशिक्षण में शामिल नहीं किया जायेगा | आवेदकों को केवल समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापन के माध्यम से ही इसकी सूचना दी जाएगी। व्यक्तिगत रूप से किसी को सूचित नहीं किया जाएगा।
प्रदेश में बीटीसी की 41,450 सीटें हैं। इसमें डायटों में 10,450 तथा 620 निजी कॉलेजों में 31,000 सीटें हैं। इसमें से 39,750 सीटों के लिए कटऑफ जारी किया गया है। शेष बचने वाली सीटें अल्पसंख्यक कॉलेजों के कोटे की हैं। इस पर कॉलेज प्रबंधन सीधे प्रवेश देगा |

बीटीसी प्रशिक्षण 2013 के लिए अंतिम चयन सूची की कट ऑफ जारी कर दी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: