मैनपुरी (ब्यूरो)। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक
और शिक्षामित्र अब फर्जी अवकाश नहीं ले सकेेंगे। उन्हें अवकाश लेने के लिए
संबंधित अधिकारी से स्वीकृत कराना होगा। अचानक लिए गए अवकाश के संबंध में
संकुल प्रभारी एबीएसए को मेसेज भेजकर अवकाश की सूचना विद्यालय खुलने से 30
मिनट पूर्व देनी होगी। सभी विद्यालयों में उपस्थिति पंजिका एवं पत्र
व्यवहार रजिस्टर पर अवकाश अंकित किया जाएगा।
जिलाधिकारी
को विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान शिक्षकों के उपस्थिति रजिस्टर एवं
पत्र व्यवहार रजिस्टर पर अवकाश का अंकन नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है।
साथ
ही अवकाश के संबंध में बीएसए को दिशा निर्देश दिए हैं। डीएम के आदेश पर
बीएसए ने सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों को निर्देशित किया है वह
अपने लिए गए अवकाश का विवरण विद्यालय में एक पंजिका पर करें। पूर्व
निर्धारित अवकाश को स्वीकृत कराकर अवकाश पंजिका पर विधिवत अंकित किया जाए।
यदि किसी कारण से अचानक अवकाश लिया जाता है तो विद्यालय खुलने से 30 मिनट
पूर्व संकुल प्रभारी अथवा खंड शिक्षाधिकारी के मोबाइल पर एसएमएस कर सूचित
करना अनिवार्य होगा।
यदि किसी कारण से उक्त
दोनों ही अधिकारियों, कर्मचारियों का मोबाइल नंबर बंद अथवा आउट ऑफ रेंज
रहता है तो सीयूजी नंबर पर अनिवार्य रूप से लिए गए अवकाश का मेसेज भेजा जाए
अन्यथा की स्थिति में निरीक्षण के समय विद्यालय में न पाए जाने की दशा में
अनुपस्थित मानते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सीयूजी नंबर पर करें मेसेज
बीएसए
प्रदीप कुमार का कहना है कि अवकाश लेने वाले शिक्षक और शिक्षामित्रों को
संकुल प्रभारी और एबीएसए का नंबर बंद मिलने पर सीयूजी नंबर 94530004095 पर
मेसेज करना होगा। इसमें लापरवाही बरतने पर संबंधित शिक्षक के विरुद्ध
कार्रवाई की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment