बीटीसी प्रशिक्षण प्रक्रिया शुरू करने के लिए मंगलवार को मेरिट
जारी करने की तैयारी है लेकिन इसे बुधवार से देखा जा सकेगा।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने मेरिट तैयार करते हुए सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) को भेज दिया है।
उनसे मिलान करते हुए तुरंत सूचना देने को कहा गया है। इसके बाद इसे जारी किया जाएगा।
मेरिट में आने वालों से 8 से 17 फरवरी तक जिलों के विकल्प लिए जाने की योजना है, 24 फरवरी से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर एक मार्च से प्रशिक्षण शुरू कराने की तैयारी है।
उत्तर प्रदेश में बीटीसी के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। इसमें 6,68,700 आवेदन आए। मेरिट 3,140 की जारी की गई। इसमें जांच के बाद 54,451 पात्र पाए गए हैं और 18,689 काउंसलिंग में नहीं आए या फिर अपात्र पाए गए हैं।
इसके आधार पर ही मेरिट सूची तैयार की गई है। प्रदेश में मौजूदा समय बीटीसी की 41,450 सीटें हैं। सरकारी कॉलेजों में 10,450 तथा 620 निजी कॉलेजों में 31,000 सीटें हैं।
कुल निजी कॉलेजों में 62 अल्पसंख्यक कॉलेज हैं। अल्पसंख्यक कॉलेजों में 3100 सीटें हैं। इसमें से आधी सीटें सरकार और आधी कॉलेज प्रबंधन भरता है।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने मेरिट तैयार करते हुए सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) को भेज दिया है।
उनसे मिलान करते हुए तुरंत सूचना देने को कहा गया है। इसके बाद इसे जारी किया जाएगा।
मेरिट में आने वालों से 8 से 17 फरवरी तक जिलों के विकल्प लिए जाने की योजना है, 24 फरवरी से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर एक मार्च से प्रशिक्षण शुरू कराने की तैयारी है।
उत्तर प्रदेश में बीटीसी के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। इसमें 6,68,700 आवेदन आए। मेरिट 3,140 की जारी की गई। इसमें जांच के बाद 54,451 पात्र पाए गए हैं और 18,689 काउंसलिंग में नहीं आए या फिर अपात्र पाए गए हैं।
इसके आधार पर ही मेरिट सूची तैयार की गई है। प्रदेश में मौजूदा समय बीटीसी की 41,450 सीटें हैं। सरकारी कॉलेजों में 10,450 तथा 620 निजी कॉलेजों में 31,000 सीटें हैं।
कुल निजी कॉलेजों में 62 अल्पसंख्यक कॉलेज हैं। अल्पसंख्यक कॉलेजों में 3100 सीटें हैं। इसमें से आधी सीटें सरकार और आधी कॉलेज प्रबंधन भरता है।
http://goo.gl/FrmtHo
0 comments:
Post a Comment