लखनऊ(ब्यूरो)। प्राथमिक स्कूलों में सहायक
अध्यापकों की भर्ती का रास्ता भले ही साफ हो गया हो पर अब जूनियर हाईस्कूल
में गणित व विज्ञान शिक्षकों की भर्ती का भी रास्ता निकालना होगा। सुप्रीम
कोर्ट के आदेश के आधार पर उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली
को संशोधित करते हुए इसमें टीईटी मेरिट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती का
प्रावधान करना होगा। इस बाबत सचिव बेसिक शिक्षा नीतीश्वर कुमार कहते हैं कि
इस बारे में भी शीघ्र ही निर्णय किया जाएगा।
प्रदेश
में बेसिक शिक्षा विभाग का दायरा काफी बड़ा है। प्राथमिक और जूनियर
हाईस्कूल मिलाकर प्रदेश में करीब ढाई करोड़ छात्र इन स्कूलों में पढ़ते
हैं। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की काफी कमी है। इसलिए राज्य सरकार ने
प्राइमरी स्कूलों के साथ जूनियर हाईस्कूलों में गणित व विज्ञान के 29,334
शिक्षकों की सीधी भर्ती का निर्णय किया था। गणित व विज्ञान शिक्षकों की
भर्ती के लिए आवेदन उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा (अध्यापक) (15वें संशोधन)
सेवा नियमावली 2012 के आधार पर ली गई है। इसमें शिक्षकों की भर्ती का
प्रावधान शैक्षिक मेरिट के आधार पर करने का किया गया है।
हाईकोर्ट ने इस नियमावली को रद्द कर दिया है और सुप्रीम कोर्ट की मुहर लग चुकी है।
अमर उजाला ब्यूरो
0 comments:
Post a Comment