14 August, 2014

माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती 15 दिन में होगी शुरू

  •  माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने कहा, भर्ती में गड़बड़ी करने वाले जाएंगे जेल
  • 2011 तक नियुक्त तदर्थ शिक्षक होंगे नियमित
 लखनऊ - माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली ने 15 दिनों के भीतर माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती शुरू कराने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी और रिक्त पदों की संख्या देखते हुए 47 हजार शिक्षकों की भर्ती का फैसला किया गया है। इन भर्तियों में गड़बड़ी करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराकर उन्हें जेल भेज दिया जाएगा। मंत्री ने 2011 तक नियुक्त तदर्थ शिक्षकों को नियमित करने की भी बात कही। वे बुधवार को यहां माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में ‘छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास का प्रयास’ विषयक संगोष्ठी में बोल रहे थे।
कुबूली शिक्षा के स्तर में गिरावट : मंत्री ने स्वीकार किया कि पहले की तुलना में शिक्षा के स्तर में गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि ऐसा माहौल बनाया जाएगा, जिससे शिक्षक पढ़ाएं और छात्र पढ़ें। उन्होंने इस बात पर क्षोभ जताया कि सरकारी स्कूलों के शिक्षक तनख्वाह अधिक पाते हैं लेकिन रिजल्ट अच्छा नहीं आता। इसके विपरीत कम वेतन पाने वाले शिक्षक बेहतर रिजल्ट दिला देते हैं।
मान्यता नियमों में बदलाव पर विचार : महबूब अली ने माध्यमिक विद्यालयों की मान्यता संबंधी नियमों में संशोधन की बात भी कही। कहा कि अस्थायी मान्यता के प्रावधान 7 (क) की जगह पूर्णकालिक मान्यता 7(चार) को लागू करने पर भी सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों में वर्षों से जमे लिपिकों को हटाया जाएगा। मंत्री ने शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों से ऐसे लिपिकों की सूची भी देने को कहा। 
News Source- Amar Ujala

माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती 15 दिन में होगी शुरू Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: