02 August, 2014

बीटीसी की 800 सीटें बढ़ीं

लखनऊ : राज्य सरकार ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से बीटीसी की मान्यताप्राप्त 16 कॉलेजों को यह पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए संबद्धता दे दी है। इस बारे में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शासनादेश जारी कर दिये गए हैं। इन कॉलेजों को संबद्धता का आदेश जारी किए जाने से प्रदेश में बीटीसी की 800 सीटें और बढ़ गई हैं। 1प्रत्येक कॉलेज में बीटीसी की 50 सीटें हैं। इन सीटों के बढ़ने से सूबे में अब बीटीसी पाठ्यक्रम की कुल 45250 सीटें हो गई हैं। वहीं निजी बीटीसी कॉलेजों की फीस के पुनरीक्षण के लिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय समिति की शुक्रवार को बैठक हुई। बैठक में समिति ने 15 कालेजों की पिछले दो वर्षों की ऑडिटेड बैलेंस शीट मांगी है जिससे यह देखा जा सके कि कॉलेजों को कितनी आय हो रही है और उनके खर्च क्या हैं। इसके आधार पर ही समिति कॉलेजों की फीस के पुनरीक्षण पर विचार करेगी।



News Source- Dainik Jagran

बीटीसी की 800 सीटें बढ़ीं Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: