मेरिट गिराकर भरेंगे शिक्षकों के खाली पद
राजकीय इंटर कॉलेजों में 2012 में चुने गए सभी एलटी शिक्षकों ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अब मेरिट गिराकर इन सीटों को भरने का फैसला किया है।
अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक रमेश ने इस संबंध में सोमवार को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को निर्देश भेज दिया है। उन्होंने कहा कि मेरिट गिराकर खाली पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाए।
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 2012 में राजकीय इंटर कॉलेजों में 1425 एलटी शिक्षकों की भर्ती की अनुमति दी थी। इसके आधार पर मंडलवार 1309 पदों का विज्ञापन निकालते हुए चयन प्रक्रिया पूरी की गई। इसमें से 647 अभ्यर्थियों का चयन किया गया, लेकिन मात्र 265 ने ही कार्यभार ग्रहण किया।इसमें सबसे खराब स्थिति लखनऊ और मुरादाबाद की रही। मुरादाबाद में 119 में 37 व लखनऊ में 100 में 41 ने ही कार्यभार ग्रहण किया।
अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक रमेश ने इस संबंध में सोमवार को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को निर्देश भेज दिया है। उन्होंने कहा कि मेरिट गिराकर खाली पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाए।
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 2012 में राजकीय इंटर कॉलेजों में 1425 एलटी शिक्षकों की भर्ती की अनुमति दी थी। इसके आधार पर मंडलवार 1309 पदों का विज्ञापन निकालते हुए चयन प्रक्रिया पूरी की गई। इसमें से 647 अभ्यर्थियों का चयन किया गया, लेकिन मात्र 265 ने ही कार्यभार ग्रहण किया।इसमें सबसे खराब स्थिति लखनऊ और मुरादाबाद की रही। मुरादाबाद में 119 में 37 व लखनऊ में 100 में 41 ने ही कार्यभार ग्रहण किया।
इन जिलों का ये हाल रहा
इसी तरह मेरठ 26 में 6, कानपुर 33 में 11, आगरा 8 में 5, वाराणसी 30 में 14, बरेली 71 में 24, फैजाबाद 17 में 7, सहारनपुर 25 में 21, इलाहाबाद 63 में 31, देवीपाटन 46 में 14, गोरखपुर 26 में 10, अलीगढ़ 4 में 2, बस्ती 6 में 1 और मिर्जापुर में 72 में 41 शिक्षकों ने कार्यभार ग्रहण किया।इसलिए जिन पदों पर ज्वॉइनिंग नहीं हुई है वहां मेरिट गिराकर उसे भरा जाएगा।
News Source-Amar Ujala
0 comments:
Post a Comment