18 November, 2014

बीटीसी 2014 का नया सत्र नए साल से शुरू करने की तैयारी


बीटीसी 2014 का नया सत्र नए साल से शुरू करने की तैयारी : निजी कॉलेज स्वयं मेरिट जारी करते हुए दाखिले करेंगे 

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) BTC 2014 का नया सत्र शुरू करने की तैयारी में जुट गया है। नए साल से प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। 
वर्ष 2013 की खाली करीब 7000 सीटों के लिए जल्द मेरिट जारी कर इन्हें भरने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। डायटों में दाखिले का काम सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के पास होगा और निजी कॉलेज स्वयं मेरिट जारी करते हुए दाखिले करेंगे। 


 News Source -Amar Ujala

बीटीसी 2014 का नया सत्र नए साल से शुरू करने की तैयारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: