लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए तीन नवंबर से शुरू होने वाली तीसरी काउंसिलिंग के लिए जिलेवार कट ऑफ मेरिट सूची रविवार को जारी होगी। नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआइसी) के अधिकारी शनिवार को भी मेरिट सूची तैयार करने में जुटे रहे लेकिन इसे अंतिम रूप नहीं दिया जा सका।
शनिवार को इस मुद्दे पर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के अधिकारियों की एनआइसी के अफसरों के साथ बैठक भी हुई। गौरतलब है कि दूसरी काउंसिलिंग खत्म होने तक शिक्षकों के 54 फीसद पदों के लिए प्राप्त हुए आवेदन जांच में सही पाये गए थे। अभी तकरीबन 34 हजार पद खाली हैं। जिन जिलों में ज्यादा पद हैं, उनमें अनारक्षित श्रेणी के ज्यादातर पद भर गए हैं। वहीं विशेष आरक्षित श्रेणी के पद ज्यादा संख्या में खाली हैं।
शनिवार को इस मुद्दे पर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के अधिकारियों की एनआइसी के अफसरों के साथ बैठक भी हुई। गौरतलब है कि दूसरी काउंसिलिंग खत्म होने तक शिक्षकों के 54 फीसद पदों के लिए प्राप्त हुए आवेदन जांच में सही पाये गए थे। अभी तकरीबन 34 हजार पद खाली हैं। जिन जिलों में ज्यादा पद हैं, उनमें अनारक्षित श्रेणी के ज्यादातर पद भर गए हैं। वहीं विशेष आरक्षित श्रेणी के पद ज्यादा संख्या में खाली हैं।
News Source- Dainik Jagran
0 comments:
Post a Comment