21 December, 2014

29,334 शिक्षक भर्तीः जल्द मिलेगा नियुक्ति पत्र

उच्च प्राथमिक स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षक के लिए जल्द ही एक और काउंसलिंग होगी। अभी करीब 3200 पद खाली हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। जल्द ही इस संबंध शासनादेश जारी करने की तैयारी है।
वहीं, राज्य सरकार जल्द ही हाईकोर्ट में चल रहे मामले में अपना पक्ष रखने की तैयारी में है, ताकि चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जा सके। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में गणित व विज्ञान के 29,334 शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए अब तक पांच चरणों की काउंसलिंग कराई जा चुकी है। इसके बाद भी करीब 3200 पद खाली हैं।
इसलिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद चाहते हैं कि एक और काउंसलिंग करा ली जाए जिससे सभी पद भर जाएं और जैसे ही हाईकोर्ट से अनुमति मिले नियुक्ति पत्र देते हुए कार्यभार ग्रहण कराने की प्रक्रिया शुरू करा दी जाए। शासन को इस संबंध में प्रस्ताव मिल चुका है। गौरतलब है कि पांचवीं काउं‌सलिंग में 20 गुना अभ्यार्थियों को बुलाया गया था।
ऐसे जूझ रहे हैं गणित-विज्ञान शिक्षक 
स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षक के पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे अभ्यर्थियों ने शनिवार को गोमती में जल समाधि लेने का प्रयास किया। इनमें से चार जब डूबने लगे तो बाकी साथियों ने बाहर निकाला।
उनकी इस हरकत के बाद लक्ष्मण मेला मैदान में मौजूद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया जिसमें कुछ को चोटें भी आईं। बाद में डूबने के प्रयास व लाठीचार्ज में बेहोश हुए अभ्यर्थियों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। वह तकरीबन 70 अभ्यर्थियों को पुलिस लाइन ले आई। बाद में मुचलका भरवाकर छोड़ दिया गया।दस दिन से धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने शासन का उदासीन रुख देखते हुए जल समाधि लेने का निर्णय किया। एडीएम पूर्वी निधि श्रीवास्तव उनसे वार्ता करने पहुंची। उन्होंने कहा कि 22 दिसंबर को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है, तब तक इंतजार करें। लेकिन अभ्यर्थी मानने को तैयार नहीं हुए और लिखित आश्वासन मांगने लगे। लगभग सवा तीन बजे एडीएम पूर्वी की मौजूदगी में ही करीब 15 अभ्यर्थी गोमती में उतर गए। इनमें से� कुछ डूबने लगे तो अन्य साथी घबरा गए। पुलिसकर्मी मूक दर्शक बने रहे। अभ्यर्थियों ने डूब रहे साथियों को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान बिट्टू यादव, विवेकानंद पांडेय, मनीषा सहित चार अभ्यर्थी बेहोश हो गए। साथी इन्हें अस्पताल ले जाने लगे। पुलिस कर्मियों ने रोकने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। अंत में पुलिस ने लाठियां भांजनी शुरू की। एडीएम पूर्वी ने तत्काल पुलिस कर्मियों को रोकते हुए बेहोश अभ्यर्थियों को अस्पताल ले जाने को कहा।

News Source - Amar Ujala

29,334 शिक्षक भर्तीः जल्द मिलेगा नियुक्ति पत्र Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: