88 हजार शिक्षा मित्रों के समायोजन पर मुहर कल : जिलों से शिक्षकों के खाली पदों का मांगा ब्यौरा, आयु सीमा से बनेगी वरीयता सूची
88 हजार शिक्षा मित्रों के समायोजन पर मुहर कल जिलों से शिक्षकों के खाली पदों का मांगा ब्यौरा
दूसरे चरण में बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त 88 हजार शिक्षा मित्रों के समायोजन कार्यक्रम पर शुक्रवार को मुहर लगेगी। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने इसके लिए जिलेवार शिक्षकों के खाली पदों का ब्यौरा मांगा है। इसके आधार पर अधिकारियों के साथ बैठक में समायोजन कार्यक्रम पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
प्रदेश में 1.70
लाख शिक्षा मित्रों को दूरस्थ शिक्षा से बीटीसी का प्रशिक्षण देकर सहायक
अध्यापक के पद पर समायोजित किया जाना है। पहले चरण में 58,826 शिक्षा
मित्रों को सहायक अध्यापक बनाया जा चुका है। दूसरे चरण में बीटीसी करने
वाले 88 हजार शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करने का
कार्यक्रम सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने भेजा है। इसके मुताबिक
28 फरवरी तक इन्हें सहायक अध्यापक पद का नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा।Stamped on the adjustment of 88 thousand Shikshaa Mitron Tomorrow
आयु सीमा से बनेगी वरीयता सूची
शिक्षा
मित्रों को समायोजित करने के लिए आयु सीमा के आधार पर वरीयता सूची बनाई
जाएगी। मसलन जिसकी अधिक आयु होगी, उसे पहले नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। दो
शिक्षा मित्रों की जन्मतिथि एक समान है तो अंग्रेजी वर्णमाला के आधार पर
वरीयता सूची बनाई जाएगी। डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में बनने वाली कमेटी
शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति का अनुमोदन देगी।
News Source- Amar Ujala

0 comments:
Post a Comment