02 January, 2015

शिक्षामित्रों की नियुक्ति का रास्ता साफ

सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों पर शिक्षा मित्रों की नियुक्ति का रास्ता गुरुवार को और साफ हो गया। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने दूसरे चरण के चौथे सेमेस्टर का परिणाम देर रात घोषित कर दिया है। इसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। शिक्षा मित्र नये साल के पहले ही महीने में अपनी नियुक्त की आस संजोए हुए थे।

इसी वजह से उनके एसोसिएशन ने रिजल्ट घोषित करने के लिए दबाव भी बनाना शुरू कर दिया था। अंतत: उनकी कोशिश रंग लाई और गुरुवार को परिणाम घोषित कर दिया गया। परीक्षा में कुल 91 हजार शिक्षा मित्र शामिल हुए थे। परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में समायोजन के लिए दूसरे चरण में ट्रेनिंग लेने वाले शिक्षा मित्रों के लिए अंतिम सत्र की रिजल्ट महत्वपूर्ण था। स्नातक शिक्षामित्रों के द्विवर्षीय पाठ्यक्रम परीक्षा वर्ष 2014 द्वितीय चरण के चतुर्थ सेमेस्टर में कुल 91200 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।














News Source-Dainik Jagran

शिक्षामित्रों की नियुक्ति का रास्ता साफ Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: