22 January, 2015

दो जिलों को छोड़ सब जगह नियुक्ति पत्र बंटना शुरू , आज कल में बड़े जिलों में उमड़ेगा रेला

प्रदेश में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में मथुरा और कानपुर देहात को छोड़ कर नियुक्ति पत्र बांटने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लखीमपुर में गुरुवार और सीतापुर में शुक्रवार से नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद एक हफ्ते का समय ज्वाइनिंग के लिए दिया जाएगा।
सीतापुर में 23 जनवरी को सभी महिला और 24 फरवरी को सभी पुरुष अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। इन दोनों जिलों में 6-6 हजार रिक्तियां है। लिहाजा, यहां पर अभ्यर्थियों की निगाहें टिकी हैं। 30-40 फीसदी अभ्यर्थियों ने यहां पर काउंसलिंग करवाई है ताकि रिक्तियां ज्यादा होने की वजह से उनकी सीट पक्की हो सके। इनमें से कइयों का अपने मनपसंद शहर की चयन सूची में भी नाम आ गया है। 


News Source-Hindustan

दो जिलों को छोड़ सब जगह नियुक्ति पत्र बंटना शुरू , आज कल में बड़े जिलों में उमड़ेगा रेला Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: