18 March, 2015

शिक्षकों की कमी दूर करने को होंगी 3,87,981 भर्तियां

 प्राथमिक स्कूलों में परीक्षा सामग्री भी उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए जल्द ही 3,87,981 भर्तियां शुरू कराने का आश्वासन दिया। स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बायोमैटिक प्रणाली लागू किए जाने में असमर्थता जताई। मंगलवार को भाजपा के सुरेश खन्ना के प्रश्न पर चौधरी ने बताया इस बार शैक्षिक सत्र एक अप्रैल 2015-16 से आरम्भ होगा। शैक्षिक स्तर सुधारने के लिए कक्षा एक से आठ तक परीक्षाएं कराने की जानकारी दी। कहा कि केंद्र सरकार के विरुद्ध जाकर परीक्षा कराने का फैसला छात्र हित में लिया जा रहा है। उनका कहना था सीमित संसाधन होने के कारण परीक्षा सामग्री उपलब्ध कराने में देरी संभव है लेकिन सरकार इसके लिए संकल्पबद्ध है।












News Source-Dainik Jagran
 

शिक्षकों की कमी दूर करने को होंगी 3,87,981 भर्तियां Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: