बीटीसी-2014 प्रवेश प्रक्रिया को अब मई
में शुरू होगी
दाखिले का आधार अभी तय नहीं
पूरे एक साल पीछे चल रही BTC 2014 प्रवेश प्रक्रिया को अब मई
में शुरू होगी। दाखिले की प्रक्रिया जून में पूरी कर जुलाई से सत्र शुरू
करने की योजना है। सोमवार को सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता
में हुई विभागीय अधिकारियों की बैठक में यह फैसला हुआ। हालांकि बीटीसी
कॉलेजों को अभ्यर्थियों का आवंटन पुरानी पद्धति के आधार पर होगा या नई, यह
अभी तय नहीं हो पाया है। बीटीसी-2013 तक निजी कॉलेजों को अभ्यर्थियों
का आवंटन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) करता था।
बीटीसी सत्र शुरू होने के बाद भी निजी कॉलेजों को बीटीसी पाठ्यक्रम की
संबद्धता जारी किये जाने की वजह से एससीईआरटी को कॉलेजों को अभ्यर्थियों के
आवंटन में दिक्कत आती थी। इसे लेकर कॉलेजों की ओर से हाई कोर्ट में
याचिकाएं भी दाखिल हुई थीं। इसलिए एससीईआरटी ने बीटीसी-2014 के दाखिले में
नयी प्रक्रिया अपनाने का प्रस्ताव भेजा था जिसमें कॉलेजों को अपने स्तर से
विज्ञापन प्रकाशित कर अभ्यर्थियों को दाखिले देने की मंशा जतायी गई थी। इस
प्रस्ताव को बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने अब तक मंजूरी नहीं
दी है।
News Source-Dainik Jagran
0 comments:
Post a Comment