यूजीसी नेट में फेरबदल
अब परीक्षा के लिए अभ्यरि्थयों को चुनने होंगे चार शहर
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने नेशनल इलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) 2015 में बड़ा बदलाव किया है। अब आवेदकों को आवेदन करते समय परीक्षा के लिए चार शहरों का चयन करना होगा। इन्हीं में से किसी एक शहर में परीक्षा देनी होगी। परीक्षा में नकल की बढ़ती शिकायतों के बाद सीबीएसई ने यह निर्णय लिया है। तीनों वर्गों का परीक्षा शुल्क भी बढ़ा दिया है। सामान्य छात्रों को 450 की जगह 600 रुपये, ओबीसी को 250 की जगह 300 रुपये, एससी/एसटी छात्रों को 110 की जगह 250 रुपये फीस चुकानी होगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जून 2015 की परीक्षा का आवेदन पत्र टेस्टिंग के लिए वेबसाइट पर डाल दिया है। परीक्षा 28 जून को होगी।
अब परीक्षा के लिए अभ्यरि्थयों को चुनने होंगे चार शहर
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने नेशनल इलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) 2015 में बड़ा बदलाव किया है। अब आवेदकों को आवेदन करते समय परीक्षा के लिए चार शहरों का चयन करना होगा। इन्हीं में से किसी एक शहर में परीक्षा देनी होगी। परीक्षा में नकल की बढ़ती शिकायतों के बाद सीबीएसई ने यह निर्णय लिया है। तीनों वर्गों का परीक्षा शुल्क भी बढ़ा दिया है। सामान्य छात्रों को 450 की जगह 600 रुपये, ओबीसी को 250 की जगह 300 रुपये, एससी/एसटी छात्रों को 110 की जगह 250 रुपये फीस चुकानी होगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जून 2015 की परीक्षा का आवेदन पत्र टेस्टिंग के लिए वेबसाइट पर डाल दिया है। परीक्षा 28 जून को होगी।
आवेदन
पत्र में तीसरा कॉलम परीक्षा के लिए शहरों के चुनाव करने का है।
परीक्षार्थियों को चारों कॉलम के लिए एक-एक शहर चुनना होगा। विशेषज्ञों का
कहना है कि परीक्षा के लिए शहर का आवंटन रैंडमाइजेशन सॉफ्टवेयर से किया
जाएगा। आवेदक जिन चार शहरों को चुनेंगे उनमें से कोई एक शहर रैंडमाइजेशन के
तहत आवंटित होगा। यूजीसी को शिकायतें मिल रही थीं कि परीक्षा पैटर्न में
बदलाव होने के बाद नकल बढ़ गई है। साथ ही आवेदन पत्र में एक और फील्ड जोड़
दी गई। इसमें आवेदकों को अपना यूनीक आधार नंबर देना होगा। हालांकि यह
फील्ड अनिवार्य नहीं है। उधर, ए-वन सॉफ्टवेयर एंड सॉल्यूशन सेेंटर मंडी के
एमडी छोविंद्र कुमार ने बताया कि सीबीएसई नेट के आवेदन में फेरबदल किया गया
है। ऑनलाइन वेबसाइट में ट्रायल आवेदन अपलोड किया गया है। इसमें परीक्षा
केंद्रों के लिए चार विकल्प दिए गए हैं।
News Source-Amar Ujala
0 comments:
Post a Comment