16 April, 2015

जूनियर हाईस्कूलों में शारीरिक शिक्षा अध्यापकों की नियुक्ति को लेकर हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने पर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद तलब

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा तलब
बेसिक परिषद के प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूलों में पीटी टीचर का मामला

 सचिव संजय सिन्हा को अवमानना नोटिस जारी की है। कोर्ट ने सिन्हा को प्रथम दृष्टया अवमानना का दोषी मानते हुए कोर्ट आदेश की अवहेलना करने का स्पष्टीकरण मांगा है। पूछा है कि क्यों न अवमानना आरोप निर्मित किए जाए। कोर्ट ने सिन्हा को 21 मई को हाजिर होने का निर्देश दिया है। 
यह आदेश न्यायमूर्ति आरडी खरे ने निर्भय सिंह व अन्य की अवमानना याचिका पर दिया है। कोर्ट ने गत वर्ष 21 मई को सचिव को प्रदेश के प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूलों में शारीरिक शिक्षक पद सृजित करने या न कर पाने का कारण बताने का आदेश दिया था। कोर्ट ने सचिव को तीन माह में निर्णय लेने को कहा था। इसका पालन न होने पर दाखिल अवमानना याचिका एक माह में आदेश का पालन करने का समय देते हुए निस्तारित कर दी। इसके बावजूद आदेश का पालन नहीं किया गया तो दुबारा यह याचिका दाखिल की गई है। 
News Source-Dainik Jagran
पीटी टीचर की नियुक्ति पर अवमानना याचिका
इलाहाबाद। जूनियर हाईस्कूलों में शारीरिक शिक्षा अध्यापकों की नियुक्ति को लेकर हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने पर अवमानना याचिका दाखिल की गई है। याचिका पर सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति आरडी खरे ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा को स्पष्टीकरण के लिए तलब किया है। उनको 21 मई को अदालत में उपस्थित होकर बताना है कि आदेश का पालन किस कारण से नहीं किया गया। हाईकोर्ट ने 21 मई 2014 को आदेश दिया था कि जूनियर हाईस्कूलों में शारीरिक शिक्षा अध्यापकों के पद सृजित करने पर निर्णय लेकर शासन को सूचित करें। यदि पद सृजित नहीं किया जा सकता तो उसका भी कारण स्पष्ट किया जाए।
News Source-Amar Ujala

जूनियर हाईस्कूलों में शारीरिक शिक्षा अध्यापकों की नियुक्ति को लेकर हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने पर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद तलब Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: