प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों एवं राजकीय
बालिका इंटर कॉलेजों में खाली पड़े शिक्षकों के 6645 पदों पर ग्रीष्मावकाश
के बाद जुलाई में स्कूल खुलने के साथ नियुक्ति शुरू कर दी जाएगी। इससे
विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पूरी होने के साथ ही शिक्षण का स्तर भी
सुधरेगा। राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के लिए इन
दिनों काउंसलिंग चल रही है। मई के अंत तक काउंसलिंग पूरी होने के बाद
शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन पूरा होते ही नियुक्ति पत्र जारी कर
दिया जाएगा।
प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों
एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों में खाली एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती
प्रक्रिया 30 मई तक पूरी कर ली जाएगी। शिक्षा निदेशालय की ओर से राजकीय
इंटर कॉलेजों में बालिका वर्ग के 3964 एवं बालक वर्ग के 2681 खाली पदों पर
अक्तूबर महीने में आवेदन मांगा गया था। एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के
लिए 21 अप्रैल से काउंसलिंग चल रही है। कई जिलों में अभ्यर्थियों के प्रमाण
पत्रों पर संदेह व्यक्त किए जाने के बाद उनकी जांच भी चल रही है।
राजकीय
इंटर कॉलेजों में सहायक अध्यापक (एलटी) के खाली पदों के लिए प्रदेश के सभी
मंडलों में मिलाकर 27 लाख आवेदन पहुंचे थे। इसमें सबसे अधिक फार्म 2.67
लाख लखनऊ मंडल में तथा सबसे कम 75 हजार गोरखपुर मंडल में पहुंचे। इसके
अतिरिक्त इलाहाबाद मंडल में 1.72 लाख, मेरठ मंडल में 1.50 लाख, कानपुर मंडल
में 1.53
फैजाबाद में 1.58 लाख, विंध्याचल
मंडल में 2.42 लाख, देवीपाटन मंडल में 1.39 लाख आवेदन आए हैं। अपर निदेशक
माध्यमिक रमेश ने बताया कि इन दिनों काउंसलिंग चल रही है। काउंसलिंग के
उपरांत मंडलीय समिति की ओर से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जून तक
तैयार करके जारी करने के बाद जुलाई में विद्यालयों में तैनाती मिल जाएगी।
News Source- Amar Ujala
0 comments:
Post a Comment