उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से टीजीटी-पीजीटी के पदों की घोषणा जल्द
चयन बोर्ड अबकी ऑन लाइन लेगा टीजीटी-पीजीटी के आवेदन
अगर इंटर कालेजों में अध्यापक के रूप में सेवा देने की चाहत
रखते हों तो अगले माह आपकी साध पूरी हो सकती है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक
शिक्षा सेवा चयन बोर्ड टीजीटी-पीजीटी परीक्षा 2013 के परिणाम की घोषणा तो
करेगा ही साथ ही इंटर कालेजों में खाली हो रहे टीजीटी-पीजीटी के सात हजार
पदों पर भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू करने जा रहा है। बोर्ड की नवनियुक्त
प्रभारी अध्यक्ष अनीता यादव के अनुसार माध्यमिक विद्यालयों में खाली
टीजीटी-पीजीटी पदों केलिए अगले महीने विज्ञापन जारी किया जाएगा।
चयन
बोर्ड ने प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से उनके यहां खाली
शिक्षकों के पदों का अधियाचन मांगा है। बोर्ड परीक्षा एवं मूल्यांकन से
खाली होने के बाद अब जिला विद्यालय निरीक्षकों से शीघ्र खाली पदों की
जानकारी भेजने को कहा गया है। इसमें टीजीटी एवं पीजीटी के लगभग सात हजार
पदों पर भर्ती होगी। चयन बोर्ड ने प्रदेश केसभी जिला विद्यालय निरीक्षकों
से जून 2015 में खाली होने वाले पदों का ब्यौरा मांगा है। चयन बोर्ड ने समय
से पदों की जानकारी न भेजने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी
दी है।
अध्यक्ष ने बताया कि इस बार आयोग
की ओर से ऑनलाइन आवेदन मांगने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन
आवेदन के लिए शासन से अनुमति मांगी गई है। अनुमति मिलने के बाद सरकार से
भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए सहयोग मांगा जाएगा। ऑन लाइन आवेदन के साथ
इस बार बोर्ड आवेदन शुल्क भी बढ़ा सकता है। इस बारे में बोर्ड की बैठक में
फैसला किया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment