18 January, 2017

अनुचरों के प्रमोशन से भरे जाएंगे आधे पद

प्रदेश के करीब 30 हजार अनुचरों के लिए खुशखबरी है। उनकी पदोन्नति अब कनिष्ठ सहायक के पद पर हो
सकेगी। अशासकीय माध्यमिक कॉलेजों में कनिष्ठ सहायक के 50 फीसदी पद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के प्रमोशन से भरे जाएंगे, बाकी 50 प्रतिशत पदों को सीधी भर्ती से भरे जाने का आदेश हुआ है। शासन ने 23 अगस्त, 2016 के आदेश में संशोधन कर दिया है। 

सूबे के अशासकीय विद्यालयों में कार्यरत लिपिकों एवं अनुचरों का प्रमोशन एलटी ग्रेड शिक्षक के पद पर करने का मामला अधर में है। इसी बीच हजारों चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की मांग पूरी कर दी गई है।1 इस संबंध में शिक्षा निदेशक माध्यमिक अमरनाथ वर्मा ने शासन को बीते फरवरी माह में प्रस्ताव भेजा था, जिसमें अनुचरों को कनिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नति देने के लिए नियमावली में संशोधन करने का अनुरोध किया गया था। माध्यमिक शिक्षा के प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार ने इस पर सहमति जताते हुए आदेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि विद्यालय के कनिष्ठ सहायक के 50 फीसद पदों को सीधी भर्ती से भरा जाएगा, जबकि इतने ही पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को प्रमोशन दिया जाएगा, बशर्ते वह उस पद पर काम करने की योग्यता रखते हो

इससे प्रदेश भर के 2310 अशासकीय हाईस्कूल व 4000 से अधिक अशासकीय इंटरमीडिएट कॉलेजों में तैनात करीब 30 हजार अनुचरों को लाभ मिलेगा। आदेश में यह भी कहा गया है कि 2009 एवं 23 अगस्त, 2016 को जारी शासनादेश में इस आदेश को संशोधन माना जाए।

अनुचरों के प्रमोशन से भरे जाएंगे आधे पद Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: