- बीबीएयू में होगी शारीरिक शिक्षा की पढ़ाई
- एकेडमिक काउंसिल ने एलएलएम सांध्यकालीन सहित कई कोर्सेज पर लगाई मुहर
- अतिथि व अनुबंधक अध्यापकों के लिए बना रेग्युलेशन
लखनऊ : बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय
(बीबीएयू) में नए शैक्षिक सत्र 2017-18 में कई नए कोर्स भी खोले जाएंगे।
सोमवार को हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक में निर्णय लिया गया कि शारीरिक
शिक्षा विभाग खोला जाएगा। अब खेल से संबंधित सभी गतिविधियां इसी के माध्यम
से होंगी और बीपीएड कोर्स भी चलाया जाएगा। इसके अलावा पीजी डिप्लोमा इन
साइबर सिक्योरिटी, दो वर्षीय एलएलएम सांध्यकालीन कोर्स, स्कूल आफ अंबेडकर
स्टडीज में एमफिल विकास अध्ययन व पीएचडी विकास अध्ययन कोर्स शुरू होंगे।
मुख्य कैंपस के अलावा अमेठी में स्थित सेटेलाइट कैंपस में एमए हंिदूी व एमए
अंग्रेजी जैसे कोर्स शुरू होंगे।सोमवार को कुलपति प्रो. आरसी सोबती की
अध्यक्षता में हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक में नए कोर्सेज पर मुहर लगाई
गई। इस वर्ष कोर्सेज की संख्या 86 से बढ़कर 108 हो जाएगी। कुछ विभागों में
एमफिल व पीएचडी कोर्स भी शुरू होंगे। बैठक में पर्यावरण अध्ययन शोध पीठ के
प्रोफेसर डीपी सिंह को जम्मू एंड कश्मीर के कटरा में स्थित माता वैष्णव
देवी यूनिवर्सिटी में अनुबंधक प्रोफेसर के तौर पर पढ़ाने की अनुमति दे दी
गई। वह बीबीएयू के साथ-साथ इस यूनिवर्सिटी में भी स्पेशल कक्षाएं लेने
जाएंगे। बीबीएयू ने अतिथि अध्यापक, अनुबंधक अध्यापकों के साथ-साथ फेलोशिप
आदि के लिए रेग्युलेशन तैयार किया गया है। अब बीबीएयू में भी बाहरी
विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञ शिक्षक आकर विद्यार्थियों को पढ़ा सकेंगे।
इसके अलावा एकेडमिक कैलेंडर पर भी मुहर लगाई गई।इस बार आवेदन शुल्क में 200 रुपये की कटौती
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में दाखिले के लिए इस बार आवेदन फॉर्म सस्ता मिलेगा। इस बार विद्यार्थियों को राहत देते हुए बीबीएयू प्रशासन ने सामान्य व ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपये व एससी-एसटी तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 500 सौ रुपये आवेदन फॉर्म की कीमत निर्धारित की है। पिछले वर्ष सामान्य व ओबीसी के अभ्यर्थियों को 1200 रुपये व एससी-एसटी तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क था। ऐसे में इस बार 200 रुपये आवेदन शुल्क घटाया गया है। इस बार 108 कोर्सेज में दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म जारी किए जाएंगे। बीबीएयू मुख्य परिसर व अमेठी में स्थित सेटेलाइट कैंपस दोनों के लिए एक साथ फॉर्म निकाले जाएंगे। यह निर्णय सोमवार को कुलपति प्रो. आरसी सोबती की अध्यक्षता में हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक में लिया गया। बीबीएयू में इस बार ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों मोड में फॉर्म मिलेंगे और प्रवेश परीक्षा भी होगी। फरवरी के अंतिम सप्ताह में फॉर्म जारी करने का निर्णय लिया है। ऑफलाइन का केंद्र विवि ही होगा।
News Source-Dainik Jagran
0 comments:
Post a Comment