17 March, 2017

विज्ञान के अभ्यर्थियों को कटऑफ और अंक घोषित होने का इंतजार,टीजीटी 2013 का मामला

परीक्षा परिणाम जारी होने के 14 दिन बाद भी नहीं जारी हो रहे अंक
जीव विज्ञान के अभ्यर्थियों को भी विज्ञान में दिया गया मौका
 इलाहाबाद : उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अभी अंग्रेजी का प्रकरण सुलझा नहीं पाया है, इसी बीच स्नातक शिक्षक यानी टीजीटी 2013 विज्ञान के रिजल्ट पर सवाल खड़े हो गए हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा परिणाम जारी होने के 14 दिन बाद भी कटऑफ और अंक क्यों घोषित नहीं हो पा रहे हैं। साथ ही भर्ती की विज्ञप्ति के समय घोषित हुए पद भी घट गए हैं। चयन बोर्ड ने बीते दो मार्च की देर रात टीजीटी 2013 विज्ञान विषय का अंतिम परिणाम जारी किया है। तमाम अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करके साक्षात्कार दिया था, लेकिन उनका चयन नहीं हो सका है। ऐसे में वह अंक व कटऑफ देखने के लिए हर दिन वेबसाइट को निहार रहे हैं, लेकिन 14 दिन बाद भी कटऑफ जारी नहीं किया गया है। युवाओं का कहना है कि अन्य विषयों के अंक व कटऑफ चंद दिनों में जारी हुए हैं इस विषय के साथ इतनी देरी क्यों हो रही है। प्रतियोगियों का कहना है कि कटऑफ में अन्य विषयों के मुकाबले बड़ा अंतर होने के कारण वह बाहर हुए हैं। साथ ही एक क्षेत्र विशेष के लोगों का चयन हुआ है। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं दिव्यांग आदि के अभ्यर्थी मानक के विपरीत उत्तीर्ण हुए हैं। विज्ञान विषय में भी चयन होने तक करीब दो सौ से अधिक सीटें घट गई हैं। साथ ही जीव विज्ञान के अभ्यर्थियों का विज्ञान में चयन किया जा रहा है। युवा रमाकांत, धर्मदेव, सुदीप सिंह व आनंद पाल आदि ने चयन बोर्ड में इस संबंध में प्रत्यावेदन भी दिया है। अफसरों ने जल्द ही कटऑफ जारी करने का आश्वासन दिया है।
News Source-Jagran

विज्ञान के अभ्यर्थियों को कटऑफ और अंक घोषित होने का इंतजार,टीजीटी 2013 का मामला Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: