बस्ती: राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में मेरिट के आधार पर नियुक्त किए गए
चार शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी निकले। इनके विरुद्ध संयुक्त शिक्षा
निदेशक (जेडीई) की तरफ से कोतवाली बस्ती में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
यह कार्रवाई संबधित बोर्ड व विश्वविद्यालय से सत्यापन आख्या मिलने के बाद
की गई है। बस्ती मंडल के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक
वेतनक्रम(एलटी) के रिक्त पदों पर सितंबर 2014 में विज्ञापन निकाला गया था।
प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर 11 सितंबर 2015 को उच्च गुणांक वाले
अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर नियुक्ति पत्र जारी किया गया। यह शिक्षक
स्कूलों में तैनाती पाने के बाद अध्यापन कार्य कर रहे थे। नियुक्त किए गए
सभी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन करने के लिए संबधित बोर्ड और
विश्वविद्यालयों को भेजा गया था। इसकी रिपोर्ट दो महीने पहले ही आ गई थी
लेकिन पटल सहायकों ने इसे दबा दिया था। फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी
प्राप्त करने वाले रजनीश कुमार सिंह निवासी तेलियाकला थाना मईल जनपद
देवरिया, उदित नरायन मिश्र निवासी पचासी थाना सलेमपुर जनपद देवरिया,
दिग्विजय कुमार मिश्र निवासी दिवाडार देवरिया और चंद्रेश पांडेय पुत्र
रामकुमार पांडेय दारागंज थाना दारागंज इलाहाबाद के विरुद्ध धोखाधड़ी, कूट
रचित दस्तावेज तैयार करने आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Home /
चार शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी मिले, मुकदमा
29 March, 2017
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment