15 May, 2017

समायोजित शिक्षक बनाए रखें एकता

कंपनी बाग में आयोजित आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में प्रांतीय सचिव व जिलाध्यक्ष रीना सिंह ने कहा कि विरोधी तमाम तरह की अफवाह फैला रहे हैं, उससे घबराने की जरूरत नहीं है। संगठन की एकजुटता बनाए रखने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि इस हौसले को बरकरार रखें और हमें अपने संघर्ष पर पूरा विश्वास है। अब सुप्रीम कोर्ट में 17 मई को सुनवाई होनी है। जल्द से जल्द समायोजित शिक्षकों को समानता का अधिकार मिलेगा। इस मौके पर जिला महामंत्री रामकृष्ण विश्वकर्मा, देवेंद्र पुष्पाकर, शशिकांत मिश्र, पंकज सिंह, आदित्य नारायण सिंह, राम सिंह, प्रदीप शुक्ल, राजकुमार सिंह, बृजेश त्रिपाठी, संतोष यादव, राजकुमार शुक्ल आदि मौजूद रहे।

समायोजित शिक्षक बनाए रखें एकता Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: