शैक्षिक सत्र 2017-18 में स्कूल से छूटे बच्चों को चिह्न्ति कर विद्यालय
में उनका नामांकन कराने के लिए प्रदेश के सभी जिलों के ग्रामीण व नगरीय
क्षेत्रों में घर-घर जाकर सर्वे करने का
काम पांच से 15 मई तक चलेगा। जिला स्तर पर सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारियों
और ब्लॉक संसाधन केंद्र के समन्वयकों को सर्वे के बारे में जागरूक व
प्रशिक्षित करने के लिए एक मई को कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक ने इस बारे में सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है। सर्वे में स्थानीय प्रशासन, श्रम, समाज कल्याण, नगर विकास, माध्यमिक शिक्षा, विकलांग जन विकास, स्वास्थ्य आदि विभाग भी सहयोग करेंगे। खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर सर्वे की लगातार निगरानी की जाएगी। सर्वे की रिपोर्ट संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा सत्यापित की जाएगी। मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) की यह जिम्मेदारी होगी कि इस सर्वे अवधि में वह हर जिले की कम से कम पांच बस्ती/मजरे तथा नगर क्षेत्र में 100 घरों का सत्यापन कराएं। जिला स्तर पर तय समय में सर्वे कराने की जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा अधिकारी की होगी। सर्वे का संकलन राज्य स्तर पर 15 जून तक पूरा कर लिया जाएगा।
सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक ने इस बारे में सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है। सर्वे में स्थानीय प्रशासन, श्रम, समाज कल्याण, नगर विकास, माध्यमिक शिक्षा, विकलांग जन विकास, स्वास्थ्य आदि विभाग भी सहयोग करेंगे। खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर सर्वे की लगातार निगरानी की जाएगी। सर्वे की रिपोर्ट संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा सत्यापित की जाएगी। मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) की यह जिम्मेदारी होगी कि इस सर्वे अवधि में वह हर जिले की कम से कम पांच बस्ती/मजरे तथा नगर क्षेत्र में 100 घरों का सत्यापन कराएं। जिला स्तर पर तय समय में सर्वे कराने की जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा अधिकारी की होगी। सर्वे का संकलन राज्य स्तर पर 15 जून तक पूरा कर लिया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment