16 August, 2017

आयोजित त्रैवार्षिक शिक्षक सम्मेलन में अपनी दर्शनीय भारी संख्या की हार्दिक उपस्थिति

साथियों ,
इटावा जिले के परिषदीय शिक्षकों ने आज 4-8-2017 को मंगलम वाटिका , पचराहा में आयोजित त्रैवार्षिक शिक्षक सम्मेलन में अपनी दर्शनीय भारी संख्या की हार्दिक उपस्थिति से पुन: उ.प्र.शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री प्रमोद सिंह भदौरिया (बबुआ ठाकुर)की लोकप्रियता और शिक्षक हितों के प्रति उनके समर्पण पर अपनी मुहर लगा दी और एकबार फ़िर से जिलाध्यक्ष ,उ.प्र.प्राथमिक शिक्षक संघ इटावा के पद पर निर्विरोध निर्वाचित करके जिले के समस्त परिषदीय शिक्षकों के हितों के रक्षा की बागडोर उन्हें सौंपी और उम्मीदों से कई गुना अधिक संख्या में आकर उनके नेत्रत्व में अपनी आस्था जाहिर की ।
प्रदेश स्तर से नियुक्त उ.प्र.प्राथमिक शिक्षक संघ के संयुक्त मंत्री श्री राजेंद्र सिंह राठौड़ पर्यवेक्षक और मण्डलीय मंत्री श्री विपिन तिवारी जी चुनाव अधिकारी व बृजेश दीक्षित आगरा महामंत्री सहचुनाव अधिकारी के रूप में रहे और इनके सानिद्ध्य और निर्देशन में निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न हुये ।
सम्मेलन में शामिल होने वाले शिक्षक बंधुओं का मैं हार्दिक रूप से आभार व्यक्त करता हूँ ,विशेषकर हमारे नवीन अध्यापक बंधु टीईटी (72825) से चयनित । आपने जिस जोश और उत्साह से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई उसके लिये आप सभी का अभिनन्दन करता हूँ ।
हम सभी आशा ही नहीँ पूर्ण विश्वास रखते हैं की आदरणीय जिलाध्यक्ष श्री बबुआ ठाकुर जी संरक्षक के रूप में नेत्रत्व प्रदान करते हुये हमारा मार्ग प्रशस्त करते रहेंगे । पुन : सभी उपस्थित शिक्षक बंधुओं का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ ।
सँघेय शक्ति सर्वदा !
शिक्षक शक्ति युगे-युगे !!
आपका - योगेन्द्र सिंह
उ.प्र.प्राथमिक शिक्षक संघ
इटावा

आयोजित त्रैवार्षिक शिक्षक सम्मेलन में अपनी दर्शनीय भारी संख्या की हार्दिक उपस्थिति Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: