18 August, 2017

शिक्षामित्रों ने शहर के बीचो बीच गाया राष्ट्रगान -ललितपुर

ललितपुर  सर्वोच्च न्यायालय के फैसला आने के बाद से लगातार आंदोलन कर रहे शिक्षामित्र किसी न किसी कारण से चर्चा में बने रहते हैं।  कभी अर्धनग्न प्रदर्शन तो  कभी सामूहिक मुंडन  आज सुबह से बेसिक शिक्षा कार्यालय पर सैकड़ों की तादाद में शिक्षामित्रों ने धरना प्रदर्शन किया इसके बाद  जिलाधिकारी को ज्ञापन देने जा रहे थे की शहर के बीचोंबीच घंटाघर के मैदान पर शिक्षामित्रों ने अचानक खड़े होकर राष्ट्रगान प्रारंभ कर दिया अचानक सैकड़ों की संख्या में सामूहिक राष्ट्रगान सुनकर लोगों में कोतुहल फैल गया ।और जो जहां था वहीं खड़े होकर राष्ट्रगान गाना शुरू कर दिया ।सुरक्षा में चल रहे पुलिसकर्मियों अधिकारी भी सावधान की मुद्रा में खड़े होकर शिक्षामित्रों के स्वर में स्वर मिलाते नजर आए । इसके बाद शिक्षामित्रों का काफ्ला जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के लिए कलेक्टर की तरफ निकल गया  

शिक्षामित्रों ने शहर के बीचो बीच गाया राष्ट्रगान -ललितपुर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: