24 September, 2017

वाराणसी : प्रधानमत्री के सभास्थल से 37 शिक्षामित्रों को किया गया गिरफ्तार भेजा जेल

वाराणसी : पशु धन प्रक्षेत्र का लोकार्पण करने शनिवार को शाहंशाहपुर पहुंचे पीएम मोदी की जनसभा में हजारों शिक्षामित्र भी पहुंच गए। खुफिया रिपोर्ट के बाद भी जिला प्रशासन व पुलिस की विफलता के चलते पीएम के सभास्थल पर माहौल कुछ हद तक अशांतिमय हो गया। अंतत: सभास्थल पर हंगामा कर रहे 37 शिक्षामित्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शिक्षामित्रों की बड़ी संख्या में गिरफ्तारी के बाद मामला और बढ़ने का अंदेशा है।

 उपजिलाधिकारी के निर्देश पर पांच-पांच लाख के बांड भरवाने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया। कुछ लोग पूर्वाचल राज्य की मांग को लेकर भी मंच के सामने आ गए थे।

शिक्षामित्रों को लेकर पूर्व में ही प्रदेश सरकार की ओर से अलर्ट जारी था कि वाराणसी में पीएम की सभा में Shiksha Mitra UP खलल डाल सकते हैं। शिक्षा विभाग को कड़े निर्देश थे कि स्कूलों में शिक्षामित्रों की हरहाल में उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। 22 और 23 को सभी स्कूलों की चेकिंग के आदेश भी जारी थे। बावजूद इसके अपनी मांगों के समर्थन में हजारों शिक्षामित्र सुरक्षा-बंदोबस्त के बाद भी पीएम की सभा में पहुंचने में कामयाब हो गए। वो मुख्यमंत्री व पीएम के संबोधन के दौरान शोरगुल करने लगे। सभास्थल के पीछे दूर से कपड़े लहराने लगे। मोदी जिंदाबाद के साथ ही हमारी मांग पूरी करो के नारे लगने लगे।

आमजन के बीच बैठे शिक्षामित्रों के बाबत मौके पर मौजूद पुलिस को भनक तक नहीं लगी। जब तक सुरक्षा में लगे अधिकारी व जवान कुछ समझते, शिक्षामित्र अपना काम कर गए थे। इससे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के माथे पर बल पड़ गए। आननफानन भीड़ के बीच शिक्षामित्रों की धरपकड़ शुरू हुई। मौके से 37 शिक्षामित्रों को पुलिस ने गिरफ्तार किया जिनका शांतिभंग की आशंका में चालान काटा गया।

बुरका और हेलमेट से जताया विरोध: कई पुरुष शिक्षामित्रों ने काले रंग के हेलमेट लहराए। कई शिक्षामित्र महिलाएं साड़ी के ऊपर बुरका पहनकर पहुंची थीं। जनसभा के दौरान बुरका उतारकर हवा में लहराते हुए अपना विरोध जताया।


पहुंचे थे पीएम से मिलने, कर दिए गए नजरबंद
वाराणसी : डीरेका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे शिक्षामित्रों को पुलिस प्रशासन ने नाटकीय ढंग से नजरबंद कर लिया। सुबह छह बजे पहुंचे शिक्षामित्रों को रात साढ़े सात बजे छोड़ा गया। आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के पांच सदस्यों को प्रधानमंत्री से मिलाने के लिए शनिवार का पास जारी किया गया। इसमें मिलने का समय तय नहीं था। सुबह छह बजे डीरेका गेस्ट हाउस पहुंचे अमरेंद्र दुबे, प्रतिमा दुबे, सीमा मिश्र, स्मिता राय व अजय कुमार सिंह को पुलिस अधिकारियों ने कुछ देर तक उलझाए रखा। इसके बाद उन्हें प्रतीक्षा कक्ष में प्रधानमंत्री से मुलाकात का भरोसा देकर बिठा दिया गया। उनके मोबाइल फोन भी ले लिए गए। शिक्षामित्रों को खुद के नजरबंद होने का अहसास काफी देर बाद हुआ। प्रशासन की यह कार्रवाई शिक्षामित्रों के आक्रोश को देखते हुए की गई। शिक्षामित्र पहले ही जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री के घेराव की घोषणा कर चुके थे। ऐसे में प्रशासन सतर्क था।





वाराणसी : प्रधानमत्री के सभास्थल से 37 शिक्षामित्रों को किया गया गिरफ्तार भेजा जेल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: