24 August, 2019

प्रधानाचार्यो का परीक्षा शुल्क में बढ़ेगा हिस्सा

बाजार से अठन्नी व चवन्नी बाहर हो चुकी है, लेकिन सरकार जरूर इस पैसे का कागजों पर हिसाब-किताब लगा रही है। ऐतबार न हो तो यूपी बोर्ड को ही देख लीजिए। परीक्षार्थियों से मिलने वाले परीक्षा शुल्क में प्रधानाचार्यो का हिस्सा 25 और 50 पैसे का है। बोर्ड ने पिछले माह परीक्षा शुल्क में दो से तीन गुना तक बढ़ोतरी की, लेकिन माध्यमिक कॉलेजों के प्रधानाचार्यो का हिस्सा जस का तस है। कॉलेज मुखिया मुखर हुए तो बोर्ड ने उनका हिस्सा बढ़ाने की मशक्कत शुरू कर दी है। जल्द ही शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

प्रधानाचार्यो का परीक्षा शुल्क में बढ़ेगा हिस्सा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: