शिक्षा निदेशालय प्रयागराज के अहम पदों पर कार्यवाहकों की तैनाती महज इत्तेफाक नहीं है, बल्कि शासन की सोची-समझी रणनीति है। ऐसा कुछ महीनों से भी नहीं हो रहा, बल्कि करीब दो साल से अनदेखी जारी है। यह जरूर है कि प्रयागराज में शिक्षा अधिकरण की प्रधानपीठ बनी रहे यह मांग तेज हुई तो सबका ध्यान इस ओर भी गया है। चर्चा है कि शिक्षा अधिकरण प्रधानपीठ यदि लखनऊ गई तो सूबे का एजूकेशन हब कहे जाने वाले प्रयागराज का रुतबा भी चला जाएगा।
Home /
दो साल से शिक्षा निदेशालय में कार्यवाहक या पद खाली
30 August, 2019
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment