23 August, 2019

प्रेरणा एप के विरोध में एडीएम को ज्ञापन सौंपते शिक्षक

कौशांबी : विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। डीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर प्रेरणा एप का विरोध करते हुए इसे शिक्षकों के खिलाफ बताया।

जिलाध्यक्ष अजय पांडेय ने कहा कि सेल्फी से उपस्थिति शिक्षकों की निष्ठा पर संदेह करना है। बिना सहमति रोज तीन बार शिक्षिकाओं व अव्यस्क बच्चियों की फोटो नेट पर अपडेट करना उनके निजता के अधिकार का उलंघन है। मात्र पांच-सात प्रतिशत ही शिक्षक लापरवाही करते हैं। उनपर समय-समय पर कार्रवाई होती रहती है। शिक्षकों ने सीएम को संबोधित 14 सूत्रीय ज्ञापन देकर प्रेरणा एप पर रोक लगाने की मांग की है।

प्रेरणा एप के विरोध में एडीएम को ज्ञापन सौंपते शिक्षक Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: