स्कूल से लौटते समय शिक्षा मित्र अमित कुमार की बस की टक्कर से मौत
ग्राम
पंचायत कडेसरा कला के प्राथमिक विद्यालय हनोता में कार्यरत शिक्षा मित्र
अमित कुमार अहिरवार की स्कूल से लौटते समय बस की टक्कर से दर्दनाक मौत हो
गयी।बताते चले कि अमित कुमार अहिरवार पुत्र लखनलाल उम्र 43की वर्ष 2001-02
में शिक्षा मित्र के पद पर नियुक्ति हुई थी।समायोजन निरस्त हो जाने के बाद
अवसाद ग्रस्त रहता था।आज रोज की तरह विद्यालय से वापिस घर आ रहा था तभी
कडेसरा कला के पास तेज रफ्तार से आ रही बस ने जोरदार टक्कर मार दी।जिससे
108 एम्वुलेन्स से तालबेहट लाया गया।हालत गम्भीर होने के कारण तुरंत झांसी
रिफर कर दिया गया।जहाँ मेडिकल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।मृतक
शिक्षा मित्र अपने 2 नबालिग वच्चो पत्नी को छोड़कर चला गया।
इस
दुःखद घटना पर आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षा मित्र एसोसिएशन ललितपुर गहरा
शोक व्यक्त करती है।एवम शासन से मांग करटी है कि दिवंगत की पत्नी को 20 लाख
आर्थिक सहायता प्रदान की जाय।

0 comments:
Post a Comment