रायबरेली
शनिवार को बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने जिला
समन्वयक एमआईएस अविलय सिंह के साथ महराजगंज ब्लाक के स्कूलों का औचक
निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय मूंगताल में निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों
ने शिकायत की कि हेडमास्टर सोहनपाल अक्सर गायब रहते हैं।
बीएसए
ने उनका वेतन रोकते हुए सेवा समाप्ति की नोटिस जारी कर दी है। इस स्कूल
में भी कंपोजिट ग्रांट से कोई काम नहीं कराया गया है। न हैंडवाश बनवाया गया
और न ही ग्रीन बोर्ड लगवाया गया है। प्राथमिक विद्यालय डेपारमऊ में
कंपोजिट ग्रांट से कोई काम नहीं कराया गया।
इस पर
हेडमास्टर ज्योति चौधरी का वेतन रोका गया। निरीक्षण में गैरहाजिर मिली
शिक्षिका शिल्पिका सिंह का भी वेतन रोका गया। इसी क्रम में प्राथमिक
विद्यालय मऊशक्की में सहायक अध्यापक रामप्रकाश और सुनीता गैरहाजिर रहीं।
उनका वेतन रोका गया और स्पष्टीकरण मांगा गया है। बीएसए के निरीक्षण से
स्कूलों में खलबली मची रही।

0 comments:
Post a Comment