19 December, 2020

BSA ने पेपर में छपी 25 तारीख से अवकाश की खबर को बताया गलत,शासन स्तर से दिशा निर्देश मिलने पर ही की जाएगी अवकाश की घोषणा

 प्रतापगढ- आदरणीय ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी से हुई वार्ता के क्रम में बताया गया है कि यह न्यूज जो शीतवकाश के संदर्भ में पेपर में छपी है, पूर्णतया भ्रामक और गलत है,शासन से शीतवकाश के सम्बंध में जो भी निर्णय लिया है उसी अनुसार अवकाश होंगे।

*शासन स्तर से दिशा निर्देश मिलने पर ही की जाएगी अवकाश की घोषणा- बीएसए*
=======================

प्रतापगढ़। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने परिषदीय स्कूलों में 25 दिसम्बर से 10 जनवरी तक एक दैनिक समाचार पत्र में छपी अवकाश की खबर का खंडन करते हुए बताया है कि अवकाश के सम्बंध में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन होगा। उन्होंने बताया कि शासन से इस सत्र में अवकाश के सम्बंध में किसी प्रकार का कोई आदेश जारी नही किया गया है।अवकाश के सम्बंध में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के पश्चात ही अवकाश की घोषणा की जाएगी।

BSA ने पेपर में छपी 25 तारीख से अवकाश की खबर को बताया गलत,शासन स्तर से दिशा निर्देश मिलने पर ही की जाएगी अवकाश की घोषणा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: