06 January, 2021

परिषद के 21,695 शिक्षकों का अंतर जिला तबादला अधूरा ,आदेश का इंतजार

 परिषद के 21,695 शिक्षकों का अंतर जिला तबादला हो गया है, लेकिन उनके लिए यह सूचना अभी अधूरी है, क्योंकि पांचवें दिन भी तबादले का आदेश जारी नहीं हो सका है। 



अधिकारी अभी इस पर मंथन ही कर रहे हैं। वहीं, प्रदेश भर के शिक्षक इसके लिए मुख्यालय में फोन कर रहे हैं, लेकिन यहां से भी उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा है।

परिषद के 21,695 शिक्षकों का अंतर जिला तबादला अधूरा ,आदेश का इंतजार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: