संतकबीरनगर। परिषदीय विद्यालयों की जियो टैगिंग होनी थी, जिसमें ने मात्र 27 प्रतिशत विद्यालयों की ही जियो टैगिंग की।
जबकि
यह कार्य तीन मार्च तक शत- प्रतिशत पूरा होना था। शासन ने नाराजगी जताते
हुए दो दिन के अंदर जियो टैगिंग शत-प्रतिशत पूरा न होने पर कार्रवाई की
चेतावनी दी है।
जिले में 805 प्राथमिक विद्यालय,
192 उच्च प्राथमिक विद्यालय और 250 कंपोजिट विद्यालय हैं। इन विद्यालयों
में हुए कार्यों की जियो टैगिंग होनी है यह कार्य तीन मार्च तक पूरा करना
था। महानिदेशक स्कूली शिक्षा अभियान विजय किरण आनंद ने जियो टैगिंग न पूरा
होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि ग्रामीण व नगरीय
क्षेत्र
में स्थापित विद्यालयों में भौतिक संसाधनों की स्थिति जानने के लिए जियो
टैगिंग कराई जानी थी, पर अधिकांश जिले में जियो टैगिंग का कार्य शुरू नहीं
हुआ है। संतकबीरनगर जिले में मात्र 27 प्रतिशत ही जियो टैगिंग का कार्य हुआ
है जो अत्यंत ही दयनीय है। यह कार्य अगर 15 मार्च तक शत-प्रतिशत पूरा नहीं
होता है तो बीएसए को जिम्मेदार माना जाएगा और अनुशासनात्मक कार्रवाई की
जाएगी।

0 comments:
Post a Comment