कोरोना काल में छुट्टी नहीं मिल पाने से परेशान स्वास्थ्य विभाग के
कर्मचारियों की एक अजीबोगरीब करतूत सामने आई है। इन कर्मचारियों ने छुट्टी
लेने के लिए एंटीजन जांच में गड़बड़ी कर खुद को कोरोना पॉजिटिव साबित कर
दिया। इस खुलासे के बाद सीएमओ ने कर्मचारियों की एंटीजन रैपिड जांच को लेकर
कड़ी शर्त लगा दी है |
पता
चला है कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की तरफ से एंटीजन जांच की
रिपोर्ट को पॉजिटिव दर्शाए जाने के लिए खेल किया गया। एंटीजन जांच में
कोरोना पॉजिटिव मिले किसी मरीज की लार के सैंपल को संबंधित कर्मचारी के
सैंपल में मिला दिया गया, जिसके उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई और इसी आधार पर
कर्मचारियों को छुट्टी मिल गई।
0 comments:
Post a Comment