25 April, 2021

पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों में डर की लहर

पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों में डर की लहर है। शिक्षक नेताओं का दावा है कि जिन जिलों में चुनाव हो चुका है वहां संक्रमित शिक्षकों की संख्या बढ़ रही है । उनकी मांग है कि पंचायत चुनाव स्थगित किए जाएं और शिक्षकों को भी कोरोना योद्धाओं में शामिल किया जाए।



शिक्षक नेताओं के मुताबिक अकेले फतेहपुर में 15 अप्रैल को हुए चुनाव के बाद आधा दर्जन से भी ज्यादा शिक्षकों की मौत हो चुकी है। शिक्षक महासंघ के संयोजक व पूर्व एमएलसी हेम सिंह पुण्डीर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कहा है कि कोरोना संक्रमण प्रदेश में विकराल रूप ले चुका है।

 

पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों में डर की लहर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: