26 May, 2021

शिक्षकों, कर्मचारियों का वेतन देने का निर्देश व 45 वर्ष से अधिक आयु के शिक्षकों का विवरण मांगा

 प्रयागराज : तमाम शिक्षण संस्थाओं की ओर से शिक्षकों व कर्मचारियों को वेतन न देने या कम वेतन का मुद्दा दैनिक जागरण ने 25 मई को प्रमुखता से उठाया था। यह प्रकरण भी डीएम, डीआइओएस व शिक्षण संस्थाओं के प्रमुखों के साथ हुई बैठक में उठा। इस पर निर्देशित किया गया कि प्रत्येक संस्थान कर्मचारियों व शिक्षकों का पूरा वेतन जल्द से जल्द देना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त डीआइओएस आरएन विश्वकर्मा ने कहा कि कोई भी स्कूल बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान यूनिफार्म पहनकर बैठने के लिए भी बाध्य नहीं करेंगे। छात्र-छात्रएं कोई भी शालीन कपड़ा पहन कर बैठ सकते हैं।



45 वर्ष से अधिक आयु के शिक्षकों का विवरण मांगा

सभी स्कूलों से 45 वर्ष से अधिक आयु के शिक्षकों, कर्मचारियों का भी विवरण मांगा गया जिससे उनका कोविड वैक्सीनेशन कराया जा सके। इसके लिए सेंट जोसफ स्कूल व गल्र्स हाईस्कूल एंड कॉलेज के प्रधानाचार्य को नोडल नामित किया गया। डीएम ने आश्वासन दिया कि शिक्षकों के लिए अलग कैंप लगाया जाएगा।

शिक्षकों, कर्मचारियों का वेतन देने का निर्देश व 45 वर्ष से अधिक आयु के शिक्षकों का विवरण मांगा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: