24 May, 2021

कूट रचित दस्तावेज के आधार पर नौकरी करने वाले चार बर्खास्त अध्यापकों के खिलाफ चौरीचौरा पुलिस ने खंड शिक्षा अधिकारी सरदारनगर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया

 

चौरीचौरा:- कूट रचित दस्तावेज के आधार पर नौकरी करने वाले चार बर्खास्त अध्यापकों के खिलाफ चौरीचौरा पुलिस ने खंड शिक्षा अधिकारी सरदारनगर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। उक्त चारों बर्खास्त फर्जी अध्यापक सरदारनगर ब्लॉक के अलग-अलग प्राथमिक विद्यालयों पर तैनात थे।


जानकारी के मुताबिक, बेसिक शिक्षा निदेशक के निर्देश पर बर्खास्त किए गए चारों फर्जी अध्यापकों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सरदारनगर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय डुमरी खास बसंत टोला पर बतौर सहायक अध्यापक तैनात डुमरी खास निवासी रिंकू सिंह पुत्री रघुराज सिंह व पत्नी योगेंद्र सिंह, प्राथमिक विद्यालय चौरी नंबर दो पर बतौर सहायक अध्यापक तैनात मीना पुत्री विजय शंकर मिश्रा और पत्नी इंद्र कुमार मिश्रा निवासी भटवा पांडेय थाना खामपार जिला देवरिया, प्राथमिक विद्यालय बघाड़ के खजुहा पर बतौर प्रधानाध्यापक तैनात लालचंद्र राय पुत्र हंसू राय निवासी नोनिया छापर पोस्ट नोनापार देवरिया वर्तमान पता विशुनपुरवा कूड़ाघाट गोरखपुर और प्राथमिक विद्यालय मुंडेरा बाजार पर बतौर सहायक अध्यापक तैनात रूपम राय पुत्री कवलपति राय व पत्नी स्व. कमलेश सिंह निवासी सुल्तानपुर, बरहगावां मधुबन मऊ कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर वर्षों से नौकरी कर रहे  थे। सरदारनगर ब्लॉक में वर्षों से विभाग को चपत लगाने वाले ये फर्जी शिक्षक जांच शुरू होने के समय से ही छुट्टी पर चले गए थे। शिक्षा विभाग की जांच में इनके दस्तावेज फर्जी पाए जाने के बाद इनकी सेवा को समाप्त करते हुए इन पर मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश बेसिक शिक्षा निदेशक ने बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखपुर को दिया था। बीएसए के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी राकेश पांडेय ने चौरीचौरा पुलिस को तहरीर दी थी। मुकामी पुलिस ने मामले में सहायक अध्यापक रिंकू सिंह पत्नी योगेंद्र सिंह, मीना पत्नी इंद्र कुमार, लालचंद्र राय पुत्र हंसू राय और रूपम राय पत्नी स्व. कमलेश सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

कूट रचित दस्तावेज के आधार पर नौकरी करने वाले चार बर्खास्त अध्यापकों के खिलाफ चौरीचौरा पुलिस ने खंड शिक्षा अधिकारी सरदारनगर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: