प्रयागराज : कोरोना की दूसरी लहर बहुत घातक साबित हुई। पहले की तुलना में संक्रमितों का आंकड़ा तो बढ़ा ही जान गंवाने वालों की संख्या भी कई गुना बढ़ी।
प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक
एसोसिएशन के महामंत्री अजय सिंह ने बताया कि अब तक परिषदीय स्कूलों के 29
अध्यापकों ने इस महामारी के दूसरे चरण में जान गंवाई है। इसमें से अधिकांश
पंचायत चुनाव ड्यूटी करने के बाद संक्रमित हुए थे। दो दर्जन से अधिक शिक्षक
अब भी संक्रमित हैं। मांग है कि जिन शिक्षकों की जान गई है उनके परिवार के
लोगों को 50 लाख आर्थिक सहायता दी जाए। जो शिक्षक संक्रमण की जद में आए
हैं उन्हें भी सहयोग दिया जाए।
संक्रमण
से जा चुकी है इनकी जान: लता रैकवार संविलयन विद्यालय देवरी, मुरारी लाल
प्राथमिक विद्यालय आनापुर, अभिषेक श्रीवास्तव प्रा.वि. विद्यालय शिवराज
पुर-द्वितीय, प्रेम शंकर मिश्र प्रा.वि. विद्यालय आदम पुर बहरिया, धर्मेद्र
कुमर सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय महुवा करछना, धृतंजय शर्मा प्रा.वि.
गजहा करछना, प्रेम शंकर विश्वकर्मा उच्च प्राथमिक विद्यालय कंदला हंडिया,
विजय बहादुर सिंह पटेल कोरांव, नीलम दोहरे प्रा.वि.रामनगर- द्वितीय, समर
बहादुर सरोज प्रा.वि. मोनाई, गंगा चरण प्राथमिक विद्यालय औता प्रथम, ओम
प्रकाश कटियार प्रा.वि. नदौरा कोरांव, नागेश शुक्ल प्रा.वि.करमा कौंधियारा,
कविता यादव प्रा.वि. फतुहा सैदाबाद, हौसला प्रसाद जोकनेई करछना, गजाला
खातून तेवरिया कला कौंधियारा, बलवंत सिंह प्रा.वि.सुल्तानपुर प्रतापपुर,
धर्मेंद्र सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुर, अरविंद शुक्ला प्रा.वि.
सुल्तानपुर प्रतापपुर, अविनाश गुप्ता प्रा.वि. शेरपुर प्रतापपुर, संजय
कुमार सरोज कोरांव, संजीव श्रीवास्तव प्रा.वि.भरहा करछना, रविकुमार
संविलियन बरहा कलां मांडा, संजीव कुमार पांडेय धैकरा मांडा, नाजमा फारूक
संविलियन विद्यालय बिसौना, कौड़िहार द्वितीय, ज्ञानेन्द्र प्रकाश संविलियन
विद्यालय तेवारा, कौड़िहार-द्वितीय, किसलय गुप्ता प्रा.वि. कपूरी मांडा,
अल्वेदा वानो शिक्षामित्र, संविलयन विद्यालय बोंगी, गणोश शंकर दूबे संविलयन
विद्यालय पुरवा खास चाका कोरोना संक्रमण से अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं।
0 comments:
Post a Comment