17 June, 2021

डीएलएड प्रशिक्षण-2021 में शैक्षिक मेरिट के आधार पर ही होंगे प्रवेश ,20 जुलाई से आनलाइन रजिस्ट्रेशन

डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण-2021 में पहले की तरह शैक्षिक मेरिट के आधार पर ही प्रवेश होंगे। मेरिट सूची में चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण संस्थान का आवंटन आनलाइन काउंसिलिंग के माध्यम से किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने मेरिट के आधार पर डीएलएड प्रशिक्षण-2021 में चयन/प्रवेश की कार्यवाही के लिए बुधवार को समय सारिणी जारी कर दी है।



प्राथमिक डीएलएड प्रशिक्षण-2021 में प्रवेश को अभ्यर्थियों से आनलाइन आवेदन आमंत्रित करने के लिए सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज की ओर से 15 जुलाई को विज्ञापन प्रकाशित कराया जाएगा। 20 जुलाई को दोपहर बाद से आनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और इसी के साथ अभ्यर्थी आवेदन शुल्क भी जमा कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 10 अगस्त होगी। आनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त होगी।

 

डीएलएड प्रशिक्षण-2021 में शैक्षिक मेरिट के आधार पर ही होंगे प्रवेश ,20 जुलाई से आनलाइन रजिस्ट्रेशन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: