गोरखपुर। परिषदीय विद्यालयों का डाटा अब एक क्लिक पर दिखाई देगा। शासन
की ओर से जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों की प्रेरणा एप के जरिये जियो
टैगिंग कराई जा रही है। अलग-अलग चरणों में हुई जियो टैगिंग के अंतर्गत अब
तक 2374 की जिओ टैगिंग हो चुकी है। बचे 130 स्कूलों का कार्य 30 जून तक
पूरा कराने का निर्देश शासन ने दिया है।
प्रेरणा
एप के माध्यम से खंड शिक्षा अधिकारी और एआरपी ने स्कूलों की जियो टैगिंग
का कार्य को शुरू किया। इस दौरान स्कूलों की पूरी जानकारी ब्लाक और गांव
तथा न्याय पंचायत का नाम, विद्यालय का नाम, संबंधित नेशनल और स्टेट हाईवे
का नाम
सहित अन्य जानकारी ऑनलाइन फीड की जा रही है। जनपद में
2504 विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इन सभी विद्यालयों को चमकाने के लिए
प्रदेश सरकार मिशन कायाकल्प के तहत स्कूलों के सुंदरीकरण और व्यवस्थाओं में
सुधार के लिए काम कर रही है। प्रदेश सरकार द्वारा बेसिक स्कूलों को ऑनलाइन
के लिए एक पटल पर लाने की योजना तैयार की गई है।
0 comments:
Post a Comment