प्रयागराज : कोरोना के चलते सभी
परिषदीय स्कूल बंद हैं। पठन पाठन आनलाइन हो रहा है। उम्मीद है कि जुलाई से
नए सत्र में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए शासन की ओर से दिशा निर्देश
जारी हो जाएं। इसकी तैयारी कुछ स्कूलों व प्रधानाध्यापकों ने अपने स्तर पर
शुरू कर दी है। खास बात यह कि स्कूलों के विद्यार्थी भी इसमें सहयोग कर
रहे हैं। उनकी मंशा है कि उनके विद्यालय में पंजीयन बढ़े, साथ ही वह आदर्श
स्कूल के रूप में भी पहचान बनाए। इसी प्रयास में पूर्व माध्यमिक विद्यालय
देवीबांध के विद्यार्थी कुछ अलग करने में जुटे हैं। उन्होंने एक वीडियो
तैयार किया जिसमें समूहगान के जरिए स्कूल की विशेषता बताई जा रही है। छात्र
छात्रओं को दाखिला लेने के लिए प्रोत्साहित भी कर रहे हैं। इस वीडियों इन
दिनों क्षेत्र में चर्चा का विषय है। इसे अभिभावकों के मोबाइल पर
विद्यार्थी स्वयं भेज रहे हैं, जिससे वह अपने बच्चों का पंजीयन विद्यालय
में कराने को प्रेरित हों। अभियान को विद्यालय के प्रधानाध्यापक अग्नि
प्रकाश भी बल दे रहे हैं। उनका कहना है कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय
देवीबांध आदर्श स्कूल की सूची में शामिल हो। अन्य निजी स्कूलों की स्पर्धा
में भी अव्वल रहे, इसके लिए वह निरंतर प्रयासरत हैं। बताते हैं कि 2016 में
वह यहां आए थे, तब विद्यार्थियों की संख्या मात्र 70 थी। अब यहां 169
विद्यार्थी पंजीकृत हैं।
हैं
हम सुनाते आप सभी को महिमा यूपीएस देवीबांध की : जिस वीडियो को विद्यार्थी
वायरल कर रहे उसके बोल, हैं हम सुनाते आप सभी को महिमा यूपीएस देवीबांध
की, आज गाएं सुनाएं और बतलाएं यूपीएस देवीबांध की। हमने इनसे ज्ञान लिया
है, यह एहसान न भूलेंगे, इनके चरणों को चूमेंगे..। समूहगान करने वाली छात्र
नीलम सिंह, मानसी पांडेय कहती हैं कि यह गीत रामायण धारावाहिक में लव और
कुश द्वारा गाए गीत की तर्ज पर बनाया है। वीडियो पिछले साल बनाया था।
0 comments:
Post a Comment