प्रयागराज: टीजीटी-2016 के चयनित अभ्यर्थी कॉलेज आवंटन की मांग को
लेकर 1 अक्तूबर से बेमियादी धरना प्रदर्शन करेंगे। अभ्यर्थियों का कहना है
कि सात दिन प्रदर्शन के बाद भी चयन बोर्ड अध्यक्ष और उपसचिव की ओर से सिर्फ
आश्वासन ही दिया गया। जबकि टीजीटी-पीजीटी 2021 की भर्ती प्रक्रिया तेजी से
चल रही है। ऐसे में उनके पास कोई विकल्प नहीं बचता है।
एक
अक्तूबर से शुरू होने वाले आंदोलन के लिए प्रत्येक जिले में एक टीम गठित
की गई है। साथ ही चयनित अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को
बीजेपी के संगठन मंत्री सुनील बंसल और प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता से
मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। सोशल मीडिया भी इस आंदोलन में शामिल
होने के लिए अभ्यर्थियों से अपील की जा रही है।
आवेदन में तमाम
विद्यार्थियों ने पीएचडी उपाधि धारक होने का किया था दावा, अब चयन बोर्ड को
पत्र लिखकर पीएचडी उपाधि का भारांक न देने की है मांग।
0 comments:
Post a Comment