प्रयागराज: माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड टीजीटी पीजीटी 2021
परीक्षा की संशोधित उत्तरमाला परिणाम के साथ जारी करेगा। बोर्ड को 31
अक्टूबर के पहले परिणाम जारी करना है।
चयन
बोर्ड की ओर से पीजीटी की परीक्षा 7 और 8 अगस्त और पीजीटी की परीक्षा 17
से 18 अगस्त को संपन्न कराई गई थी। टीजीटी की उत्तरमाला 10 अगस्त को और
पीजीटी की उत्तरमाला 19 अगस्त को जारी की गई थी। 10 फुट की उप सचिव और
परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर ने बताया कि परिणाम के साथ ही संशोधित
उत्तरमाला जारी की जाएगी
0 comments:
Post a Comment