16 September, 2021

22000 शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थी एससीईआरटी दफ्तर में घुसे, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की

 

लखनऊ: प्रदेश में 22000 शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर बुधवार को सैकड़ों अभ्यर्थी ने निशातगज स्थित एससीईआरटी कार्यालय पर प्रदर्शन किया इस दौरान अभ्यर्थी बेसिक शिक्षा विभाग के निर्दशक से वार्ता करने की मांग को लेकर दूसरे तल पर पहुंच गए। इससे कार्यालय में हड़कंप मच गया। अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय से बाहर आ गए।


मौके पर भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास किया तो धक्का-मुक्की हो गई। बाद में पुलिस ने अभ्यर्थियों को घसीट घसीट कर बाहर निकाला। कई अभ्यर्थियों ने पुलिस पर पिटाई और गाली गलौज करने का आरोप लगाया कि अभ्यर्थी लगभग 80 दिनों से एससीईआरटी कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

22000 शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थी एससीईआरटी दफ्तर में घुसे, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: