29 September, 2021

परिषदीय स्कूलों के जर्जर भवनों का नहीं हो सका ध्वस्तीकरण

 प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों के जर्जर हो चुके भवनों को चिह्नित कर उसकी सूची जारी की गई थी। इसके बाद भी कई विकास खंडों में सभी भवनों का ध्वस्तीकरण नहीं हो सका।


इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए बेसिक शिक्षाधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने खंड शिक्षाधिकारी कोरांव, कौंधियारा, कौड़िहार, चाका, नगरक्षेत्र, प्रतापपुर, बहरिया, बहादुरपुर, शंकरगढ़, सैदाबाद, मेजा व होलागढ़ को पत्र लिखा है। कहा है कि अब सभी खंड शिक्षाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के जर्जर हो चुके परिषदीय स्कूलों के भवनों को शतप्रतिशत ध्वस्त कराएं। इसकी सूचना भी तीन दिन के भीतर अनिवार्य रूप से दें, जिससे मुख्य विकास अधिकारी को वस्तुस्थिति से अवगत कराया जा सके। आपरेशन काया कल्प के तहत जनपद के परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का काया कल्प किया जा रहा है। इसमें कुल 19 बिंदुओं का मानक तय है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र लिखकर इस प्रक्रिया को तेज करने का आग्रह किया है। इसके अतिरिक्त स्कूल भवन को भी दुरुस्त कराना है।

परिषदीय स्कूलों के जर्जर भवनों का नहीं हो सका ध्वस्तीकरण Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: